मदमी टकसाल के प्रमुख सेवादार भाई हरनाम सिंह खालसा (Harna, Singh Khalsa) के उस बयान पर बवाल मच गया है, जिसमें उन्होंने प्रत्येक सिख को कम से कम पांच बच्चे पैदा करने को कहा है।

पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल (Raj Lali Gill) ने इस बयान का गंभीर नोटिस लेते हुए दो टूक कहा है कि महिला कोई बच्चे पैदा करने वाली मशीन नहीं है जो पांच-पांच बच्चे पैदा करें।

कम से कम पांच बच्चे करें पैदा

खालसा ने कहा है कि प्रत्येक सिख परिवार कम से कम पांच बच्चे पैदा करें, परिवार उनका पालन करने में असमर्थ होगा तो उक्त परिवार एक बच्चा अपने पास रख ले और शेष चार बच्चे उन्हें सौंप दें, वे उनका पालन पोषण करेंगे।

उन्होंने कहा कि इससे बच्चों की संख्या अधिक होने से पारिवारिक मूल्यों को बचाने में सहायता मिलेगी और समाज मजबूत होगा। बता दें कि दमदमी टकसाल (Damdami Taksal) एक सिख संगठन है। इस संगठन का प्रमुख जरनैल सिंह भिंडरावाले (Jarnail Singh Bhindrawale) भी रह चुका है।

तारीख 6 जून 1984 में स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) के दौरान भिंडरावाले अभियान में मारा गया था। इस अभियान में स्वर्ण मंदिर को भारी नुकसान हुआ। यही कारण था कि बाद में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi Murder) की उन्हीं के अंगरक्षकों द्वारा हत्या कर दी गई थी।