एक व्यक्ति की तलाश में नर्मदा नदी में पानी छोड़ा रोका गया, चार दिन से लगातार जारी है तलाश
नर्मदा | गत मंगलवार को नर्मदा जिले के पोइचा स्थित नर्मदा नदी में 7 लोग डूब गए थे, जिसमें से 6 लोगों के शव अब तक बरामद किए जा चुके हैं| जबकि एक व्यक्ति की पिछले 4 दिनों से तलाश जारी है| अब नर्मदा नदी में पानी छोड़ना रोक दिया गया है, ताकि व्यक्ति का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके| बता दें कि गत मंगलवार को सूरत का एक परिवार नर्मदा जिले के पोइचा गया था| जहां नर्मदा नदी में नहाने गए 9 लोग डूबने लगे| दो लोगों को स्थानीय तैराकों ने बचा लिया था, जबकि अन्य 7 लोग पानी में डूब गए थे| नदी में डूबे 7 में से 6 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं| जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है| इस करुणांतिका को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर श्वेता तेवटिया के निर्देशन में जिला प्रशासन और नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण के परामर्श से नर्मदा नदी में छोड़े गए पानी को रोक दिया गया है और बचाव अभियान तेज कर दिया गया है। बचाव अभियान में एनडीआरएफ की दो टीमों की मदद ली जा रही है| जो लगातार रात-दिन एक शख्स के शव की तलाश में जुटी हुई है| जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में पांच नावों में 50 से अधिक सदस्यों वाली एनडीआरएफ की दो टीमें, 10 सदस्यों की दो नावों के साथ वडोदरा के अग्निशमन कर्मी, करजन और भरूच अग्निशमन विभाग की एक-एक टीम, राजपीपला नगर पालिका की अग्निशमन टीम और स्थानीय 4 नावें और लगभग 150 राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। जैसे ही नर्मदा नदी में पानी का प्रवाह कम हुआ है, बचाव टीमों ने घटना स्थल से मालसर तक खोज बढ़ा दी है। टीमें फिलहाल नाव और पैदल चलकर भी तलाश और जांच कर रही हैं।