यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से, अधिसूचना जारी
लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 16 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे शीतकालीन सत्र को संबोधित करेंगी। यह इस वर्ष का तीसरा सत्र होगा। शीतकालीन सत्र के संबंध में एक अधिसूचना बृहस्पतिवार को जारी कर दी गई। शीतकालीन सत्र में मुख्य रूप से संभल का दंगा अहम मुद्दा हो सकता है, जिस पर जमकर हंगामा होने की आशंका है।