वाराणसी। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान वाराणसी में होटल कारोबार में और तेजी आने की उम्मीद है, क्यों की इस बार महाकुम्भ में बेतहासा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है । जनवरी और फरवरी के लिए दिसंबर में ही अब तक 80 फिसदी  बुकिंग हो चुकी है। जनवरी के पहले सप्ताह तक सभी होटल फुल हो जाने की उम्मीद है।जिले में लगभग 80 टूर एंड ट्रेवल एजेंसियां हैं।उनके पास  दिन भर में 300- 400 फोन पूछताछ के लिए आ रहे हैं । 200 से ज्यादा लोग बुकिंग भी कर रहे हैं। धर्म और आस्था के  महापूर्व के लिए लोग उत्साहित हैं। टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि महाकुंभ के लिए प्रयागराज में टेंट हाउस बनाया गया है, जो लोग वहां रुकना चाह रहे हैं वह वहां बुकिंग करा  रहे हैं। 12 साल पहले लगे  महाकुंभ से इस बार ज्यादा भीड़ होने की  उम्मीद है।
प्रयागराज महाकुंभ के लिए कनाडा, यूरोप  और यू एस ए  से लोग  बुकिंग करा  रहे हैं। विदेशों  से भी  इस महापर्व में शैलानियों के शामिल होने की पूरी संभावना है।  अब तक हजारों लोग वाराणसी से टूर पैकेज लिया है।टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव प्रदीप राय ने बताया कि महाकुंभ पर लोग प्रयागराज और वाराणसी का पैकेज ज्यादा ले रहे हैं। कई लोग अयोध्या और लखनऊ को भी  शामिल कर रहे हैं, लेकिन लोगों की प्राथमिकता महाकुंभ का स्थान और काशी विश्वनाथ दर्शन ही  है।वाराणसी में आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने की असुविधा न हो, इसके लिए होमस्टे के लिए प्राथमिकता के आधार पर लाइसेंस जारी किये जा रहे हैं।