विजय सिन्हा ने याद दिलाई विधानसभा अध्यक्ष की पावर
नई दिल्ली । बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय की घटना पर शनिवार को खुलकर आक्रोश जाहिर किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा के अधिकार और पावर की जानकारी सभी माननीय विधायकों को है। आसन इसका दुरुपयोग नहीं करना चाहता। हम सिर्फ इस मर्यादा का पालन कर रहे हैं। लेकिन, लोग इसे हल्के में लेंगे तो यह उचित नहीं होगा। जानकारी के मुताबिक कई विधायकों ने मामले को लेकर विशेषाधिकार हनन का मामला चलाने का भी आवेदन विधानसभा सचिवालय को दिया है, हालांकि इस बाबत पूछे जाने पर विस अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया से बातचीत में विस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के संज्ञान में यह मामला दिया गया है। पदाधिकारियों को बिहार में सुशासन कायम करने के लिए काम करना होगा। सही में जो अपराधी हैं, उनपर कार्रवाई करनी चाहिए। सिर्फ खानापूर्ती नहीं होनी चाहिए। कार्रवाई के नाम पर कुशासन लाने और दु:शासन के मनोबल को बढ़ावा देने का खेल अब बंद होना चाहिए। इस खेल में जो संलिप्त हैं, उनकी पहचान कर सरकार कार्रवाई करे। क्या लखीसराय की घटना को लेकर सरकार से जवाब मांगेंगे? यह पूछने पर सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार सजग है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद बैठक की है। सुशासन स्थापित करने के लिए बार-बार निर्देशित कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी जो कमजोर कड़ी है, उसे चिह्नित कर कार्रवाई हो रही है। जनप्रतिनिधियों का भी अपना फर्ज और धर्म है।