इटली की मैगीगोर झील में पर्यटकों से भरी नाव पलटी, चार लोगों की मौत
उत्तरी इटली के मैगीगोर झील में एक पर्यटकों से भरी नाव पलटने से चार लोगों की मौत हो गई है। बचाव दल के अनुसार, घंटों चले ऑपरेशन के बाद करीब बीस लोगों को बचा लिया गया।
झील से रविवार को मृतकों के शव बरामद किए गए। अग्निशमन विभाग विजिली डेल फूको के एक ट्वीट के अनुसार, झील से आखिरी शव सोमवार सुबह बरामद किया गया। तूफान की वजह से नाव पलट गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाव 24 लोगों को लेकर जा रही थी। दमकल और बचाव विभाग के अनुसार, रेस्क्यू अभियान के दौरान 20 लोगों को बचा लिया गया। झील में नाव पलटने के बाद मौके पर बचाव के लिए गोताखोरों को लगाया गया और एक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया। फिलहाल जलमग्न नाव को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। इटली और स्विट्जरलैंड सीमा के ठीक दक्षिण में स्थित यह इटली की दूसरी सबसे बड़ी झील है।