डीजल चोरी करते तीन आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर । हीर्री पुलिस मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम धौराभाठा का फन्दू राम निषाद अवैध रूप से डीजल को अपने पास रख खरीदी बिक्री कर रहा है। जानकारी वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के मार्गदर्शन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा एवं अनुविभागीय अधिकारी चकरभाठा के निर्देश पर कराया गया एवं दिये गये निर्देश पर मौके पर पहुंच कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां ग्राम धौराभाठा में तीन व्यक्ति ट्रक क्रमांक सीजी 04 एसबी 3121 के पास बीस लीटर एक सफेद रंग के प्लास्टिक जरिकेन से ट्रक में डीजल डालते मिला, पूछताछ करने पर अपना नाम, गजानंद यादव पिता श्याम रतन यादव उम्र 27 वर्ष। ईश्वर प्रसाद यादव पिता प्रेम लाल यादव उम्र 25 वर्ष। फंदू राम निषाद पिता स्व. दशरथ निषाद उम्र 39 वर्ष । तीनो ग्राम धौराभाठा, थाना हिरी का होना बताया। ट्रक ड्राईवर गजानंद यादव से पूछताछ करने पर बताया कि फन्दू राम निषाद चोरी का डीजल बेचता है। उससे मैं अपने ट्रक में 30 लीटर डीजल खरीदा हूं तब फन्दू राम निषाद को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि अग्रवाल मिनरल्स कंपनी में ड्राइवर अपनी गाड़ी एवं कंपनी के अन्य गाडियों से चोरी करना बताया एवं और गाडिय़ों से भी चोरी का डीजल खरीदने की बात बताया फन्दू राम निषाद के द्वारा बताये गये मकान में पुलिस के द्वारा तलाशी लिए जाने पर विभिन्न जरीकेन व ड्रम में लगभग 1250 लीटर डीजल एवं ड्रम में भरकर रखा हुआ मिला एवं डीजल बिक्री रकम 2100/- रुपये एवं ड्राईवर गजानंद यादव से एक ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमबी 8121 जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 41(1-4) ष्ह्म्श्चष् / 379 भादवि का पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है।