टाइटेन में सवार लोगों के शव नहीं मिलेंगे
न्यूयार्क । अटलांटिक महासागर में 12500 फीट में डूबे टाइटनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए गए टाइटन पनडुब्बी में सवार 5 लोगों की मौत हो गई है। रोबोट ऑपरेटिंग व्हीकल को पनडुब्बी का मलबा टाइटैनिक जहाज के मलबे से 1600 फीट की दूरी पर मिला है। रिपोट्र्स के मुताबिक इसमें मौजूद लोगों का शव मिलना भी काफी मुश्किल होगा।
ये इतनी गहराई में है कि जहां किसी इंसान का जाना तो दूर बल्कि सर्च ऑपरेशन चलाना भी काफी लगभग चुनौती भरा काम है। अमेरिका के एडमिरल मोगर ने बताया कि समुद्र में जहां पनडुब्बी का मलबा मिला है वहां का वातावरण काफी खतरों से भरा है। मलबे के जो 5 हिस्से मिले हैं, उनमें एक टेल, कोन और प्रेशर हल के 2 सेक्शन शामिल हैं। इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक समुद्र की गहराई में किसी भी तरह की गलती भारी साबित हो सकती है।
अगर पनडुब्बी में प्रेशर मैनेज करने के लिए लगे हल के एक हिस्से में भी खराबी आ जाती है तो पनडुब्बी में पानी भरने लगता है। इससे पनडुब्बी में प्रेशर इतना ज्यादा बनेगा कि कुछ मिलीसेकेंड में वो फट जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि टाइटेन पनडुब्बी के साथ भी ऐसा ही हुआ होगा।