वॉलीबॉल मैच के बाद एनआईटी कैंपस श्रीनगर में छात्रों के बीच हाथापाई
श्रीनगर । देर रात जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के छात्रों ने कैंपस में खूब बवाल काटा। पुलिस के मुताबिक कैम्पस में दो समूहों के बीच देर रात हाथापाई हुई, जिसमें दोनों पक्षों के 5 छात्र घायल है। श्रीनगर पुलिस के अनुसार एक वॉलीबॉल मैच खत्म होने के बाद यह झड़प हुई है। झड़प के बाद पुलिस एनआईटी अधिकारियों के अनुरोध पर परिसर में दाखिल हुई।
पुलिस ने बताया कि एनआईटी कैंपस में स्थिति अब सामान्य है। वहीं श्रीनगर पुलिस ने ट्विटर हैंडल पर घटना की जानकारी देकर कहा कि एनआईटी श्रीनगर में देर रात हाथापाई हुई है। इस हाथापाई में वॉलीबॉल मैच के खत्म होने के बाद विभिन्न बैचों के छात्रों के 2 समूह आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के 5 छात्रों को मामूली चोटें आई हैं। एनआईटी अधिकारियों के अनुरोध पर पुलिस ने परिसर में प्रवेश किया और अब स्थिति सामान्य है।
इसके पहले पिछले महीने भी एनआईटी श्रीनगर सुर्खियों में था। दरअसल एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था। इस लेकर संस्थान ने भारत-पाक क्रिकेट मैच, ग्रुप में नहीं देखने का फरमान जारी किया था। इसके साथ ही मैच से संबंधित कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर नहीं डालने का आदेश दिया था। यह आदेश ‘डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर’ की ओर से जारी किया गया था। आदेश में यह भी कहा गया था कि मैच के दौरान छात्र अपने आवंटित कमरों में ही रहें।