रतनपुर से प्रारंभ हुआ ग्रामीण सुरक्षा जागरूकता अभियान
बिलासपुर। रतनपुर मेला स्थल में सतीचौरा के पास आज पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर ने जन जागरूकता का कार्यक्रम किया जिसमें लोगों को जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया गया नगर में जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को साइबर सेल से हो रहे अपराध एवं महिला सुरक्षा एवं बुजुर्गों के साथ उनके ही बच्चों के द्वारा किए जा रहे प्रताडऩा ,फेसबुक ट्विटर ऑनलाइन से ठगी साइबर ठगी के शिकार हो जाते है इन्हीं अपराधों को रोकने लिए व लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम का आज उद्घाटन रतनपुर से प्रारंभ किया गया बिलासपुर क्षेत्र में आने वाले सभी ग्रामीण क्षेत्रों में यह जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसकी आज विधिवत उद्घाटन कर प्रारंभ किया गया है अक्सर इसमें ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं शहरी क्षेत्र के लोग भी इनके झांसे में आ जाते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं इस तरह से मोबाइल के जरिए भी अपराध में वृद्धि हो रही है इन्हीं सब बातों लेकर लोगों को रतनपुर मेला में जागरूक किया गया लोग बाग जागरूक नहीं होने की वजह से अनजाने में भी ऐसे लोगों के झांसे में आ जाते हैं खासकर ग्रामीण क्षेत्र में सोने चांदी साफ करवाने के बहाने उनके जेवर को ही चोरी करके ले जाते हैं इन्हीं अपराधों को अंकुश लगाने के उद्देश्य से व लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज रतनपुर मेला स्थल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक झा, एसडीओपी आशीष अरोड़ा, थाना प्रभारी रतनपुर हरविंदर सिंह, बेलगहना चौकी प्रभारी अजय वारे,कोटा थाना प्रभारी चंद्रा एवं पुलिस विभाग के आला अधिकारी के साथ जनप्रतिनिधि रमेश सूर्या के-व भारी संख्या में लोग मौजूद रहे