आरपीएफ ने मानसिक विझिप्त युवक को परिजनों को सौंपा
बिलासपुर । वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देशन में दिनांक 31/01/2022 को बिलासपुर स्टेशन के प्लैटफ़ार्म न? 5 मे गस्त के दौरान निरीक्षक भास्कर सोनी तथा उप निरी कुलदीप सिंह आ डी?के? सिंह को गाड़ी संख्या 18477 से एक व्यक्ति को उतरते हुये देखा और बहुत देर तक प्लैटफ़ार्म मे इधर उधर घूम रहा था जो की अच्छे परिवार से प्रतीत हो रहा था 7 पूछताज करने पर कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका उक्त व्यक्ति मानसिक विझिप्त प्रतीत हो रहा था व्यक्ति को रेल्वे सुरक्षा बल पोस्ट लाया गया और उसके पास से एक मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ।
प्राप्त मोबाइल नंबर पर बात करने से पता चला की मानसिक विझिप्त व्यक्ति का नाम केशव साहू पिता धानसेना साहू उम्र -25 वर्ष निवासी - ग्राम -पत्थरीपारा थाना -आई? टी? आई?रामपुर जिला कोरबा छत्तीसगढ़ है आगे उनके पिताजी ने बताया की उनका पुत्र जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड बड्बीला ओडिस्सा मे सहायक प्रबन्धक के रूप मे पदस्थ है 7 आगे उनके पिता जी के द्वारा बताया गया की उनके बेटे ने मेटलर्जी ब्रांच से बीटेक किया है उनके माँ की मृत्यु हो जाने से अचानक उनका दिमागी संतुलन बिगड़ जाने के कारण इलाज हेतु देवगढ़ ओडिस्सा मे शासकीय अस्पताल लाये थे वहाँ से गवर्नमेंट हॉस्पिटल मेमसार बुरला रिफऱ किया गया था आज दिनांक 31/01/2022 को सुबह सात बजे हॉस्पिटल पार्किंग (वाहन ) के पास से वह अपनी पत्नी -विधा साहू का हाथ छुड़ाकर भाग गया था।
उक्त मानसिक विझिप्त के पिता जी ने आरपीएफ पोस्ट बिलासपुर को धन्यवाद देते हुये तुरंत बिलासपुर आने की बात कही और अपने बेटे का ध्यान रखने के लिए निवेदन किया। बिलासपुर पोस्ट पर दिनांक 01 फरवरी 2022 समय करीबन 01:00 बजे उनके पिता धनसेना साहू साथ मे विधा साहू ,ससुर संतोष कुमार साहू ,साला योगेश कुमार साहू उपस्थित हुये उनके द्वारा उक्त मानसिक विझिप्त व्यक्ति की जान पहचान करवाकर सही सलामत उनके परिवारिजनों को सुपुर्द किया गया।