दुर्ग में 27 फरवरी से पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
दुर्ग। जिले में सघन पल्स पोलियो अभियान का कार्यक्रम तय कर लिया गया है। इस बार यह अभियान 27 फरवरी से शुरू होकर 29 फरवरी तक चलेगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस बार जिले के 2.52 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुलाक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
जिला टीकाकरण अधिकारी दुर्ग सीबीएस बंजारे ने बताया कि ''पल्स पोलियो अभियान 27 फरवरी से शुरू किया जाएगा जो 29 फरवरी तक चलेगा। इसके तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों ड्राप पिलाया जाएगा। इस अभियान में जिला प्रशासन भी स्वास्थ्य विभाग के साथ पूरी सहभागिता रखेगा। अभियान के तहत 27 फरवरी को निर्धारित किए गए बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। शेष दो दिन 28 व 29 फरवरी को घर-घऱ जाकर दवा पिलाने का कार्य किया जाएगा।'
पल्स पोलियो अभियान के लिए वर्चुअल बैठक भी ली गई थी। इसमें ब्लाक स्तर में स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विकास विभाग और मितानिन शामिल थीं। इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले वासियों से अपील की गई कि वह अपनी नजदीकी पल्स पोलियो बूथ में निर्धारित उम्र के बच्चों को ले जाकर पोलियों की खुराक पिलाए।