आलीराजपुर ।   विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कट्ठीवाड़ा में 20 करोड़ रुपये से अधिक के गबन के मामले में पुलिस ने अब जांच की दिशा उन लोगों की ओर भी घुमा दी है, जिनके खातों में उक्त राशि डाली गई। मंगलवार को पुलिस ने शहर से दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के लिए लोकेश राठौड़ व शिवेंद्र राठौड़ निवासी सोरवा रोड को हिरासत में लिया है। दोनों के बैंक खातों में गबन की राशि डाली गई थी। उधर, मामले के मुख्य आरोपित कमल राठौड़ को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। बता दें कि 2018 से लेकर 2023 तक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कट्ठीवाड़ा में पदस्थ रहे तत्कालीन तीन बीईओ व लेखापाल सहित छह आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। कोष व लेखा विभाग ने गत अगस्त माह में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कट्ठीवाड़ा (डीडीओ कोड 4902506054) के खाते से संदिग्ध खातों में भुगतान किए जाने का मामला पकड़ा था। इस पर संभागीय संयुक्त संचालक कोष व लेखा ने जांच के लिए दल भेजा था।

जांच में सामने आया कि अप्रैल 2018 से लेकर जुलाई 2023 के बीच हेराफेरी की गई। तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी, लेखापाल व प्रभारी लेखापाल ने मिलकर विभाग के कर्मचारियों के स्वत्व की राशि रिश्तेदारों सहित अन्य के खाते में डाल दी तथा बाद में इस राशि का गबन कर लिया। जांच में 20 करोड़ 47 लाख 12 हजर 727 रुपये की अनियमितता सामने आई। जांच के बाद मामला दर्ज करने के लिए कोष व लेखा विभाग ने पुलिस को प्रतिवेदन सौंपा था। तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी मधुलाल परमार, अच्छेलाल प्रजापति, रामनारायण राठौर, लेखापाल मोइनुद्दीन शेख, प्रभारी लेखापाल कमल राठौड़, रमेशचंद्र बघेल को आरोपित बनाया गया है। मामले में मुख्य आरोपित कमल को छोड़कर शेष सभी को जमानत मिल चुकी है। मुख्य आरोपित अब तक फरार है।