नए प्रशिक्षु आईपीएस गाडिय़ों की चेकिंग करने ख़ुद सड़कों पर उतरे
बिलासपुर । कहते है जब नया नया नौकरी रहता है या फिर वर्दी पहनकर पहली बार प्रशिक्षु ट्रेनिंग की पोस्टिंग मिलती है तो फिर कुछ न कुछ नया कर दिखाने का जुनून सवार रहता है, बिलासपुर में पदस्थ एक आईपीएस इन दिनों क़ाबिले तारीफ काम कर रहे है, शनिवार को देर साहब ने बिना नंबर प्लेट की एक हाइवा रेत से लोड 2 हाइवा को रोक कर थाने में खड़ा करवा दिए, फिर रविवार को भी प्रशिक्षु आईपीएस पूराने बस स्टैंड, व्यापार विहार और उसके बाद श्रीकांत वर्मा मार्ग में वाहनों की जांच खुद किये। जिसकी वजह से भयंकर हड़कम्प मचा रहा।
इस दौरान वाहन चालकों के बीच हड़कम्प मचा रहा,नए आईपीएस विकास कुमार ने नाबालिग वाहन चालकों के अलावा बिना नम्बर के वाहनों को रोककर कार्रवाई कर जुर्माना वसूला, पल भर के लिए तो किसी को कुछ समझ नही आया लेकिन जब नए प्रशिक्षु साहब ने रविवार शाम श्रीकांत वर्मा मार्ग में मैग्नेटो के सामने अभियान चलाया तो फिर देखने लायक नजारा रहा,क्योंकि न सिर्फ वाहन चालक अपना एप्रोच दिखाने लगे बल्कि कुछ नेताओ से बात भी करानी चाही ताकि गाड़ी छूट जाए, लेकिन साहब ने किसी की नही सुनी, बल्कि चालान करवाकर ही दम लिया, इस बीच तारबाहर टीआई जब आईपीएस के द्वारा खुद चेकिंग की बात सुनकर तुरन्त पहुँचे।
लेकिन कुछ देर बाद टीआई और डीएसपी वहाँ से निकल गए और चालान काटने के लिए एक कर्मचारी को तैनात कर दिया था,जो वाहनों से ज़ुर्माना वसूल कर रहा था, इस बीच आईपीएस ने श्रीकांत वर्मा मार्ग में तहलका मचा दिया और नाबालिगों से वाहन नही चलाने की समझाइश दी, बावजूद इसके ऐसे कई लोग वाहन चलाते हुए निकले जो उम्र से कम और नाबालिग थे,फिलहाल साहब ने भी लिंक रोड की घटना का उदाहरण दिया और सावधानी बरतने कहा,लेकिन कहानी यही पर खत्म नही हुई क्योंकि नए आईपीएस साहब ने जो काम किया वह काबिले तारीफ रहा और इसी वजह से व्यापार विहार में शराब दुकान के सामने भी खलबली मची रही।