नक्सलियों ने वाहनों में लगाई आग
छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों का उत्पात जारी है। रविवार देर रात नक्सलियों ने ट्रक, सहित चार वाहनों में आग लगा दी। यह सभी लौह अयस्क की एक खदान में काम में इस्तेमाल किए जा रहे थे। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। घटना की पुष्टि कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने की है। वारदात अंतागढ़ थाना क्षेत्र की है। इससे एक दिन पहले इसी इलाके में जवानों से हुई मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग निकले थे। वहां से विस्फोटक सहित अन्य सामान बरामद हुआ था। जानकारी के मुताबिक, चारगांव में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात हथियारबंद नक्सली पहुंचे और खदान के पास खड़े दो ट्रकों और दो एसयूवी वाहनों में आग लगा दी। इनमें से दोनों ट्रक और एक एसयूवी वाहन खनन संबंधी कार्य में लगे हुए थे। नक्सलियों ने काम बंद करने को लेकर धमकी भी दी। इसके बाद जंगल की ओर भाग निकले। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची है और इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।