मियामी मेयर ने रिपब्लिकन की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी पेश की
मियामी । मियामी मेयर फ्रांसिस सुआरेज ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन की ओर से अपनी उम्मीदवारी पेश कर कागजी कार्रवाई की। सुआरेज (45) ने संघीय निर्वाचन आयोग को अपनी उम्मीदवारी की जानकारी दी। राष्ट्रपति पद की दौड़ में अब तक शामिल उम्मीदवारों में वह एकमात्र हिस्पैनिक (जातीय समूह) हैं। ‘यूएस कांफ्रेंस ऑफ मेयर्स’ के अध्यक्ष सुआरेज ने हाल के वर्षों में मियामी में कंपनियों को लुभाने के अपने प्रयासों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान खींचा है। वह शहर को क्रिप्टो हब और सिलिकॉन वैली जैसा बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
अभी तक रिपब्लिकन की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी उम्मीदवारी पेश कर चुके हैं। वह 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में सबसे आगे हैं। ट्रंप (77) ने फ्लोरिडा के मियामी स्थित संघीय भवन में गोपनीय दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने से जुड़े आरोपों में मियामी की अदालत में खुद को निर्दोष बताया था। राष्ट्रपति पद से 2021 में हटने के बाद गोपनीय सरकारी दस्तावेज अवैध रूप से अपने पास रखने को लेकर अभ्यारोपित किए जाने के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में एक और कार्यकाल के लिए प्रचार अभियान जारी रख सकते हैं। अमेरिका में पहली बार एक पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ संघीय आरोप लगाए गए हैं।