कर्नाटक : मठ में फंदे पर लटका मिला पुजारी का शव
कर्नाटक के रामनगर जिले के श्री कंचुगल बंदे मठ के मुख्य पुजारी बसवलिंगा स्वामी ने अपने कक्ष में कथित तौर पर फंदे पर लटक कर जान दे दी। उनके कक्ष से दो पेज का सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने उनकी अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुडुर पुलिस थाने के प्रमुख ने बताया कि बसवलिंगा स्वामी की कथित खुदकुशी की घटना सोमवार सुबह रामनगर जिले के मगड़ी के पास केम्पापुरा गांव में हुई। उनका शव मठ के पूजा घर की खिड़की की जाली से फंदे पर लटका मिला।
बसवलिंगा स्वामी 1997 में इस 400 साल पुराने मठ के मुख्य पुजारी बने थे। सोमवार सुबह करीब 6 बजे कुछ शिष्यों ने उन्हें फंदे पर लटका पाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीलामंगला के सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
चरित्र हत्या का आरोप
पोस्टमॉर्टम के बाद शव मठ को सौंप दिया गया। पुलिस को उनके कक्ष से दो पेज का सुसाइड नोट मिला है। मठ के सूत्रों के अनुसार कुछ लोग उनकी चरित्र हत्या का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने अभी सुसाइड नोट का ब्योरा मीडिया को नहीं दिया है।
बदमाश कर रहे थे ब्लैकमेल
रामनगर के पुलिस अधीकर एसपी संतोष बाबू ने कहा है कि हमने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है और जांच कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ बदमाशों द्वारा बसवलिंगा स्वामी को ब्लैकमेल करने की आशंका जताई गई है। पहले उन लोगों से पूछताछ होगी, जो उनके करीबी थे। कुछ अन्य लोग लगातार फोन पर उनके संपर्क में थे। उनसे भी पूछताछ की जाएगी। कुछ बदमाशों ने उन्हें वीडियो कॉल कर परेशान किया था।