तीन राइस मिलों में अनियमितताएं, प्रशासन ने की सील करने की कार्रवाई
रायपुर। जिला प्रशासन की टीम ने आज जिले के विभिन्न राइस मिलों का निरीक्षण किया। धान उठाव की प्रगति समेत कई अन्य बिंदुओं पर जांच की गई। इस दौरान तीन राइस मिलों में अनियमितताएं पाए जाने पर उन्हें सील कर दिया गया। जिला प्रशासन की टीम ने महामाया राइस मिल, लड्डू गोपाल राइस मिल, गोयल एनर्जी राइस मिल, मां संतोषी राइस मिल और रानू गांधी राइस मिल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान महामाया राइस मिल, मां संतोषी राइस मिल और रानू गांधी राइस मिल में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद इन तीनों मिलों को सील करने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग, खाद्य विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई। जांच में राइस मिलों द्वारा धान उठाव में देरी और अन्य प्रक्रियात्मक नियमों का उल्लंघन सामने आया। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि राइस मिलों की जांच नियमित रूप से जारी रहेगी। सभी मिलों को निर्देशित किया गया है कि वे धान उठाव की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें। अनियमितताओं में लिप्त पाए जाने वाले अन्य राइस मिलों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला कलेक्टर ने कहा, हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि धान उठाव और संबंधित प्रक्रियाएं समय पर पूरी हों। किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।