शिवसेना पार्षद यशवंत जाधव के आवास पर आयकर का छापा
मुंबई । एनसीपी नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद अब केंद्रीय जांच एजेंसी ने अपना मोर्चा शिवसेना पर खोल दिया है। मुंबई नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष और शिवसेना नेता यशवंत जाधव के मझगांव स्थित आवास पर शुक्रवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। आयकर अधिकारी सीआरपीएफ जवानों के साथ आज सुबह यशवंत जाधव के घर पहुंचे। इसके बाद इन अधिकारियों ने यशवंत जाधव से घर पर ही पूछताछ शुरू कर दी। फिलहाल उनके घर पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। शिवसेना के एक स्थानीय नेता, यशवंत जाधव के करीबी सहयोगी के बीआईटी चॉल में स्थित आवास पर आईटी छापेमारी जारी है। इसके अलावा कमला लैंडमार्क इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड सहित मुंबई के कई हिस्सों में विले पार्ले इलाके, गोरेगांव, मलाड, बोरीवली और मुलुंड में आईटी छापेमारी की जा रही है।