छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आइईडी विस्फोट
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले आइईडी विस्फोट में चार सीआरपीएफ जवानों के घायल होने की खबर सामने आई है। घायल जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र में हुआ है।
पिछले दिनों कांकेर में नक्सलियों द्वारा लगाए आइईडी के चपेट में आने से एसएसबी का जवान घायल हुआ था। रेलवे लाइन विस्तार कार्य की सुरक्षा के लिए सशस्त्र सीमा बल के जवान गश्त पर निकले थे। इसी दौरान एक जवान आईईडी की चपेट में आ गया। मौके पर घात लगाए नक्सलियों ने विस्फोट के बाद जवानों पर हमला भी किया। लेकिन जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में नक्सली मोर्चा छोड़ कर भाग निकले।
वहीं, 20 जनवरी को दंतेवाड़ा और सुकमा जिले की सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच लाख के इनामी एरिया कमेटी मेंबर मड़कम मुइया मार गिराया गया था। जिसके बाद चिंतागुफा थाना क्षेत्र के करीगुंडम और माटेमरका के जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सली कैंप ध्वस्त कर दिया। यहां से तलाशी में तीन बंदूक, करीब तीन किलो वजनी एक आइईडी, 80 मीटर बिजली का तार, दो पिटठू बैग समेत नक्सली साहित्य बरामद किया गया था।