चोरी का डीजल खरीदने वाले बाप बेटे गिरफ्तार
बिलासपुर । हिर्री पुलिस को सूचना मिली की ग्राम अमसेना पुल के पास ठेला में 2 लोग अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे है जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा एवं अनुविभागीय अधिकारी चकरभाठा शुश्री गरिमा द्विवेदी को अवगत कराया गया एवं दिये गये निर्देश पर रेड कार्यवाही किया गया जहां ग्राम अमसेना में जाकर रेड कार्यवाही किया अमसेना पुल के पास ठेला में दो व्यक्ति मिले जिसे पूछताछ करने पर पिता पुत्र होना और अपना नाम प्रमोद साहु एवं सौखीलाल साहु ग्राम अमसेना का बताया जिनके कब्जे से एक पीले रंग के थैला में 30 पॉव प्लेन शराब एवं एक सफेद रंग के प्लास्टि बोरी में 35 पाव अवैध रूप से रखा हुआ कुल 65 पाव देशी प्लेन शराब कुल 11700 बल्क लीटर कीमती 5200 रुपये का जप्त किया गया एवं शराब रेड कार्यवाही दौरान आरोपीयों से कड़ाई से पूछताछ करने पर आने जाने वाले ट्रक ड्राईवर को शराब बिक्री करना एवं चोरी की डीजल की खरीदी बिक्री करना बताया आरोपीयो का मेमोरंडम के आधार पर बताये गये स्थान पर गवाहों के साथ लेकर गये जहा सौखी लाल साहु एवं प्रमोद साहु के पेश करने पर जुमला 150 लीटर डीजल कीमती करीबन 14700/- रुपये एव डीजल बिक्री रकम 6300 /- रुपये जप्त किया गया मामले में विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है । नाम आरोपी प्रमोद साहु पिता सौखीलाल साहू उम्र 29 वर्ष, सौखीलाल साहू पिता बिसाहुराम साहु उम्र 55 वर्ष दोनों निवासी ग्राम अमसेना थाना हिर्री जिला बिलासपुर छग।