बलि के लिए नहीं दिया चंदा, दबंगों ने 15 परिवारों को गांव से किया निष्कासित...
छत्तीसगढ़ : कबीरधाम जिले के ग्राम ज्ञानपुर में दबंगों ने गांव में होने वाले मेला मड़ई के दौरान बलि के लिए चंदा नहीं देने पर अपने ही गांव के कबीर पंथ के 15 परिवारों को निष्कासित कर दिया है दरअसल, जिले के ग्राम ज्ञानपुर में आयोजित मेलामड़ाई के अवसर पर बकराबलि की प्रथा है, जिसके लिए सभी ग्राम वासियों से चंदा वसूली की जाती है लेकिन इस गांव में रहने वाले कबीरपंथी बलि प्रथा जीव हत्या का विरोध करते हैं। कबीर पंथ में बलि प्रथा वर्जित है। जिसके कारण बली के लिये कबीर पंथ के मानने वाले परिवारों ने बलि के लिये चंदा देने से मना कर दिए, तब गांव के दबंगों ने बलि के लिए चंदा नहीं देने वाले ऐसे कबीरपंथी 15 परिवारों को गांव से निष्कासित करने का फरमान जारी कर दिया है। साथ ही अगर गांव मे कोई निष्कासित परिवार से किसी प्रकार का व्यवहार बातचीत लेनदेन करते पाया जाता है तो उन्हें नियम के मुताबिक 10 हजार अर्थ ढंग से दंडित भी किया जाएगा।
हालात यह है कि अब इन्हें अपने आवश्यक गृहस्थी सामान अन्य गांव से खरीदना पड़ता है, ऐसे में निष्कासित 15 परिवार महिला और पुरुष गांव में दबंगों द्वारा की जा की जा रही दबंगई के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर गांव में एकता और सामंजस्य बनाने की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में पहल करेंगे और गांव जाकर दोनों पक्षों से बातचीत कर इस समस्या का जल्द ही हल निकाल लेंगे अब देखना होगा कि गांव के दबंगो के कड़े फरमान और चेतावनी के बीच पुलिस गांव में एकता बहाल करने में कितना सफल हो पाती है।