वाराणसी । प्रचंड गर्मी का अहसास देश के ज्यादातर हिस्सों में देखा जा रहा है। लू के के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बाजारों में एसी कूलर की डिमांड  बढ़ती जा रही है। इस कहर के बीच अब वाराणसी के बाजार में मोदी कूलर की खासी मांग बढ़ रही है। चुनावी सीजन में वाराणसी के कूलर व्यवसायियों ने मोदी कूलर लांच किया है।
यह कूलर पूरी तरह से भगवा रंग का है। इसके अलावा इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र की तस्वीर के साथ बीजेपी का चुनावी चिन्ह कमल भी बना है। दावा है कि इस कूलर में हाईस्पीड मोटर लगी है जिससे यह कूलर 3 अलग अलग स्पीड में चलाया जा सकता है। इस गर्मी में ये कूलर दूसरे कूलर की अपेक्षा रूम को ज्यादा ठंडा करेगा। इस कूलर पर पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी है। कूलर तैयार करने वाले बाबा स्टील वर्क्स के संचालक राकेश गुप्ता ने बताया कि इस समय पीम मोदी का देशभर में खासा क्रेज है। वह वाराणसी के सांसद भी हैं ऐसे में उनकी लोकप्रियता को देख इस मोदी कूलर को लांच किया है। इस कूलर की कीमत 5000 रुपये से 7 हजार रुपये तक है। लोगों को इसका रंग भी खासा पसंद आ रहा है। इसलिए लोग इसकी खरीदारी भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं दुकान पर सजे इस कूलर को देख लोग रुक भी रहे हैं। वहीं खरीदारी करने आए कृष्णा पांडेय ने बताया कि बाजार में बिकने वाले दूसरे कूलर से यह मोदी कूलर ज्यादा खूबसूरत है और इसका रंग भी काफी चटक है। इस वजह से लोग इसकी तरह आकर्षित हो रहें हैं।