जिन डिग्रियों से जॉब नहीं, उन पर ब्रिटेन में रोक लगाने का निर्णय
लंदन ।ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।ब्रिटेन में अब वही विषय विश्वविद्यालयों में पढ़ाए जाएंगे। जो रोजगार मूलक हैं। उन कोर्सों पर रोक रोक लगाई जाएगी। जिनमें जॉब नहीं मिलते हैं।
उच्च शिक्षा के बाद, युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए, जॉब मार्केट को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा की आवश्यकता पर उन्होंने ध्यान आकर्षित किया है। कई विश्वविद्यालय झूठे सपने दिखाकर इस तरह के कोर्स कराते हैं।जिन से जॉब नहीं मिलता है।उन पर लगाम लगाने का निर्णय लिया गया है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा, बेकार के कोर्स से देश की अर्थव्यवस्था पर विपरीत असर पड़ता है।वहीं युवाओं को पढ़ने के बाद जॉब नहीं मिलते हैं। हालिया रिपोर्ट में बताया गया था,कि ब्रिटेन में 10 स्नातक मे 3 स्नातकों को भी अच्छी नौकरी नहीं मिल पाती है। ब्रिटेन में एग्रीकल्चर, आर्ट्स एवं ऑनर्स के कई विषयों में सबसे ज्यादा ड्रॉपआउट देखने को मिल रहे हैं।युवाओं के कैरियर को देखते हुए यह एक महत्वपूर्ण निर्णयब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने लिया है।