अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में 49 दोषियों के लिए मांगी गई मौत की सजा
इस मामले में जहां अभियोजन पक्ष ने सभी दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है, वहीं बचाव पक्ष ने कम से कम दंड दिए जाने की मांग की। 26 जुलाई 2008 को 70 मिनट की अवधि में हुए 21 बम धमाकों ने अहमदाबाद को हिला कर रख दिया था | गुजरात के अहमदाबाद में 2008 में हुए सीरियल बम धमाकों के मामले में विशेष अदालत 18 फरवरी को सजा सुनाएगी। कोर्ट ने मंगलवार को इस मामले में सजा सुनाने से पहले अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष के वकीलों की दलीलों सुनवाई पूरी की। गौरतलब है कि इस मामले में 49 लोगों को पहले ही दोषी करार दिया जा चुका है। कोर्ट अब सिर्फ उनकी सजा की अवधि तय करने के लिए दोनों पक्षों की दलीलें सुन रही थी।