कांग्रेसियों ने की प्रदेश अध्यक्ष से शिकायत
बिलासपुर- कांग्रेस नेता एल्डरमैन शैलेन्द्र जायसवाल, युवा नेता मोनू अवस्थी की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम और प्रदश प्रभारी सचिव चन्दन यादव को ज्ञापन दिया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ अनाप शनाप बयानबाजी करने वाले एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय पर सख्त कार्रवाई की जाए। पार्षद,एल्डरमैन,एनएसयूआई, प्रदेश युवा संगठन के नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी चन्दन यादव से मुलाकात कर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस नेता एल्डरमैन शैलेन्द्र जायसवाल और मोनू अवस्थी की अगुवाई में सभी नेताओं ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस के खिलाफ नीरज पाण्डेय की बयान बाजी और आरोप को लेकर आक्रोश जाहिर किया। नेताओं ने लिखित में मोहन मरकाम और चन्दन यादव को बताया कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर नीरज पाण्डेय का सार्वजनिक बयान पीड़ादायक है। उन्होने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर लोकप्रिय और सम्मानित नेता सिंहदेव पर गंभीर और तथ्यहीन आरोप लगाया है। नीरज पाण्डेय ने अनुशासनहीनता की सीमा को पार कर दिया है। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
कांग्रेस नेता शैलेष ने मरकाम को बताया कि नीरज ने कांग्रेस संविधान की अनुशासन नियम कंडिका 4 (ई) का अपराध किया है। नीरज पाण्डेय ने राहुल गांधी को लिखे पत्र में अंबिकापुर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। पत्र लिखकर टीएस सिंहदेव की प्रतिष्ठा को कम करने का प्रयास किया है। मोहन मरकाम और चन्दन यादव को नीरज पाण्डेय के खिलाफ ज्ञापन देते समय शैलेष पाण्डेय, शहजादी कुरैशी, रामा बघेल, युवक कांग्रेस नेता मोनू अवस्थी, राहुल वाधवानी, अजरावान,राहुल वाधवानी समेत कई लोग मौजूद थे।