भूटान में डालर पर भुगतान करने पर पर्यटकों को रियायत
थिंपू । भूटान सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू कर रही है। पर्यटकों को लुभाने के लिए पर्यटन नीति में कई बदलाव किए हैं। भूटान की सरकार हिमालय की चोटियों की पवित्रता को बनाए रखने के लिए पर्वतारोहण पर प्रतिबंध लगाता है। लेकिन अब पर्यटन बढ़ाने के लिए 4 दिनों के लिए दैनिक शुल्क का भुगतान डालर मे करने पर चार अतिरिक्त दिनों रहने की सुविधा दी जाएगी।
नई पर्यटन नीति में 12 दिन की फीस का भुगतान डालर में करने वाले पर्यटक को 1 माह तक रुकने की अनुमति होगी। डालर से भुगतान करने वालों को विशेष रियायत दी जाएगी। भूटान की इस योजना से भूटान में डालर से पेमेंट करने की प्रवृत्ति बढ़ेगी। जिसका असर भारत में अवश्य पड़ेगा।
उल्लेखनीय है, भूटान के थिंमफू में बुद्ध डोरडेनमा की प्रतिमा है। इसके दर्शन करने के लिए भी बड़ी संख्या में पर्यटक दुनिया भर के देशों से यहां पहुंचते हैं।