शाम के समय मध्य रेल सेवा लड़खड़ाई
मुंबई। गुरुवार शाम मध्य रेलवे की उपनगरीय ट्रेन में कुछ तकनीकी खराबी आने से रेल सेवा लड़खड़ा गया। इसके चलते शाम के वक्त करीब 25 मिनट तक परेल रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें खड़ी रही। बताया जा रहा है कि भांडुप रेलवे स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन में तकनीकी खराबी आ गई जिसके चलते लोकल ट्रेनों के पहिये थम गए. इससे शाम के वक्त घर लौटने वाले नौकरी पेशा लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा. ट्रेनों के अचानक बंद होने से सीएसएमटी, दादर, घाटकोपर और ठाणे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई. बताया गया है कि जब कल्याण-सीएसएमटी स्लो लाइन की लोकल ट्रेन घाटकोपर स्टेशन की ओर आ रही थी, तब पैंटोग्राफ में तकनीकी खराबी आ गई। इससे धीमे रूटों पर लोकल ट्रेनों को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। लोकल ट्रेनों का परिचालन करीब आधे घंटे तक बाधित रहा। पैंटोग्राफ में फाल्ट को ठीक करने के बाद धीमी गति की लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया। लेकिन इस ब्रेकडाउन की वजह से ठाणे से कल्याण तक लोकल ट्रेनें 20 से 25 मिनट की देरी से चली.