मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। वहीं, प्रदेश में छह अक्टूबर से आचार संहिता लागू होने के बाद से विशेष जांच दल लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। वहीं, वाहनों की जांच में अब तक 12 करोड़ रुपये की नगदी के साथ-साथ भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया है। अनुमान के मुताबिक, राज्य में करीब 18 करोड़ रुपये की शराब जब्त की गई है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि राज्य में दो लाख 85 हजार 379 लाइसेंसी शस्त्र हैं, जिसमें से अब तक दो लाख 57 हजार 17 जमा करा दिए गए है, जबकि 576 शस्त्रों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक हजार 705 अवैध हथियार, 426 कार्टिज, दो हजार 428 विस्फोटक पदार्थ एवं एक बम भी बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 391 अंतरराज्यीय एवं 665 आंतरिक नाकों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। वहीं, राज्य में 811 उड़नदस्ता (Flying Squad), 942 सर्विलांस टीम (एसएसटी) एवं 76 क्विक रिसपांस टीम (क्यूआरटी) काम कर रही हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक, राज्य में अब तक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की दो हजार 402 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि ये सभी शिकायतें सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त हुई हैं, जिनका 100 मिनट के अंदर निराकरण भी कर दिया गया।