बीजेपी ने बताया आम आदमी का बजट, विपक्ष रहा असंतुष्ट
नई दिल्ली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को लोकसभा में अपना चौथा आम बजट पेश किया। केंद्रीय बजट में पूरी तरह चुनावी नजर आ रहा है। इसमें किसानों, छात्रों और बेरोजगारों का खास ध्यान रखा गया है।
बजट पर नेताओं की प्रतिक्रिया भी आने लगी है। भाजपा जहां इसे आम आदमी का बजट कह रही है, वहीं विपक्ष सरकार को कोसने में लगा है। आइए जानते हैं कि बजट पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं आईं।
एमपी के सीएम शिवराज सिंंह चौहान
"माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के नेतृत्व में तैयार 2022-23 का बजट आम आदमी की आकांक्षाओं और आशाओं को पूरा करने वाला सिद्ध होगा।"
केंद्रीय मंत्री कानून मंत्री किरेन रिजिजू
एक नई योजना - उत्तर-पूर्व के लिए प्रधानमंत्री की विकास पहल को उत्तर-पूर्व परिषद के माध्यम से लागू किया जाएगा। यह पीएम गति शक्ति की भावना के साथ-साथ पूर्वोत्तर में जरूरतों के आधार पर सामाजिक विकास परियोजनाओं के लिए बुनियादी ढांचे को निधि देगा।