चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले बिल गेट्स
बीजिंग । माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की और सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की। शी जिनपिंग ने गेट्स को अपना पुराना दोस्त बताते हुए कहा कि वह कोविड-19 महामारी के कारण तीन साल बाद उनसे मिलकर खुश हैं। जिनपिंग ने कहा कि अमेरिका और चीन सहयोग बढ़ाकर दोनों देशों को फायदा पहुंचा सकते हैं। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बिल गेट्स से मुलाकात के दौरान कहा कि आप इस साल बीजिंग में मिले पहले अमेरिकी मित्र हैं। जिनपिंग ने कहा कि हमने हमेशा अमेरिकी लोगों को सम्मान दिया है। हमेशा दोनों देशों के लोगों के बीच दोस्ती जारी रहेगी, ऐसी उम्मीद है। इस सप्ताह के अंत में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन भी चीन का दौरा करेंगे।