बाइडेन को सांस लेने में दिक्कत
वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को कुछ हफ्तों से सोते समय सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसके लिए वह कन्टीन्युअस पॉजिटिव एयर-वे प्रेशर मशीन का इस्तेमाल कर रहे। बुधवार को व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। 80 साल के बाइडेन लंबे वक्त से स्लीप ऐप्नी नाम की बीमारी से पीडि़त हैं। इसमें मरीज को सांस लेने में परेशानी होती है। रात में सोते समय रुक-रुककर सांस आती है। बाइडेन ने हाल ही में अपनी इस बीमारी के बारे में बताया था।बाइडेन के चेहरे चौड़ा पट्टे के निशान देखे। इससे पता चलता है कि उन्होंने सांस लेने के लिए सीपीएपी मशीन का इस्तेमाल किया था।