असम पुलिस ने ट्रक से 2400 किलो गांजा किया जब्त
असम-त्रिपुरा सीमा पर चुरैबाड़ी वॉच पोस्ट के कर्मचारियों द्वारा शनिवार रात सघन जांच के दौरान, असम पुलिस ने पड़ोसी राज्य से आ रहे एक ट्रक को हिरासत में लिया और ड्रम में बंद 2,400 किलोग्राम गांजा जब्त किया। इसके साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दी।मिली जानकारी के अनुसार, बीते 13 सितम्बर को भी असम पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने संयुक्त अभियान में कार्बी आंगलोंग जिले में एक ट्रक से 860 किलोग्राम गांजा और 40 ग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की थी। इस जब्ती के सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया था।
इसके अलावा, सीआरपीएफ के साथ दो अगस्त को संयुक्त अभियान के दौरान असम पुलिस ने 15 करोड़ रुपये की भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया, जबकि 15 जुलाई को पुलिस ने करीमगंज में एक मादक पदार्थ तस्कर से 3 करोड़ रुपये की भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया।वहीं बीते 17 मई को भी असम-त्रिपुरा सीमा पर करीमगंज जिले में एक ट्रक से 1183 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया था और ड्राइवर सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया था। अदरअसल त्रिपुरा से गुवाहाटी जा रहे एक छह पहिया मालवाहक वाहन को रोका गया और पूरी तरह से जांच की गई थी। तब इस तलाशी अभियान के दौरान वाहन से करीब 1183 किलो गांजा बरामद हुआ था।