छत्तीसगढ़ पहुंचे अक्षय कुमार, रायगढ़ में 4 दिनों तक करेंगे शूटिंग...
अभिनेता अक्षय कुमार शनिवार सुबह करीब 7 बजे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचे। अपने चार्टर्ड प्लेन से वे जिंदल एयरस्ट्रिप पर उतरे। उनकी आने वाली फिल्म की शूटिंग 4 दिनों तक रायगढ़ जिले में होनी है। फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा पहले ही रायगढ़ पहुंच चुकी हैं। उन्हें जिंदल गेस्ट हाउस में ठहराया गया है।अभिनेता अक्षय कुमार साउथ की फिल्म सोरारई पोटरु की रीमेक की शूटिंग छत्तीसगढ़ में करेंगे। इस फिल्म को कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। अब हिंदी में इसका रीमेक बनाया जा रहा है, जिसमें मुख्य भूमिका अक्षय कुमार और एक्ट्रेस राधिका मदान निभाएंगी। शुक्रवार को शूटिंग के लिए 40 लोगों की टीम रायगढ़ पहुंच चुकी है। लोकल लाइन प्रोड्यूसर संतोष गुप्ता ने सारी व्यवस्थाएं की हैं।
अक्षय की अपकमिंग मूवी में आप छत्तीसगढ़ की खूबसूरती को देख पाएंगे। उनकी फिल्म का नाम हिंदी में क्या होगा, अभी इसका पता नहीं है। फिल्म की शूटिंग 14 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। अपना हिस्सा शूट करने के लिए अक्षय कुमार शनिवार 15 अक्टूबर को यहां पहुंचे हैं। 4 दिनों तक वे छत्तीसगढ़ में ही रहेंगे। जानकारी मिली है कि वे शूटिंग के बाद राजधानी रायपुर आ सकते हैं। फिल्म निर्माण कंपनी ने कलेक्टर रायगढ़ रानू साहू से 14-17 अक्टूबर तक 4 दिनों की शूटिंग की इजाजत मांगी थी।
फिल्म सोरारई पोटरु फिल्म के हिंदी रीमेक के कुछ दृश्यों को मुंबई में भी शूट किया गया है। वहीं फिल्म के दृश्य मूल फिल्म की तरह ही एयरस्ट्रिप पर फिल्माए जाएंगे। कुछ सीन जेएसपीएल रोड पर भी शूट किए जा सकते हैं।रीमेक के निर्देशन की कमान भी मूल फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा ही संभाल रही हैं। सोरारई पोटरु की कहानी कैप्टन जीआर गोपीनाथ से प्रेरित है, जिन्होंने एयर डेक्कन की नींव रखी थी। उनका मकसद आम आदमी को भी हवाई यात्रा का अनुभव कराना था। उनकी सोच थी कि एयर टिकट की कीमत आम आदमी के बजट में हो। मूल फिल्म में सूर्या ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हिंदी रीमेक में उनकी जगह अक्षय कुमार ये किरदार निभाएंगे।
इस फिल्म में कई स्थानीय कलाकारों और आम लोगों को भी लिया गया है। शुक्रवार को इनके लिए एक रिहर्सल भी रखी गई थी। कई युवाओं का ऑडिशन भी हुआ था। मुख्य पात्र और पत्रकारों के बीच भी कुछ सीन फिल्माए जाने हैं। फिल्म में मुंबई के कलाकारों के अलावा स्थानीय कलाकारों को भी रखा जाएगा।