रायपुर में हादसा तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, 6 महिलाओं की मौत
रायपुर में बुधवार सुबह सड़क हादसे में 6 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 3 महिलाएं और ड्राइवर घायल हो गए हैं। हादसा तेज रफ्तार जाइलो कार के डिवाइडर से टकराने के चलते हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा अभनपुर थाना क्षेत्र में हुआ है। भिलाई के सुभाष नगर निवासी 9 महिलाएं बुधवार सुबह राजिम के पुन्नी मेले में शामिल होने के लिए जाइलो कार से जा रहे थे। अभी वे रायपुर में अभनपुर के केंद्री के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरते हुए डिवाइडर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसके शीशे टूट गए।
हादसे होते देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद राहत कार्य शुरू हुआ। हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं एक महिला की मौत इलाज के दौरान हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार दुर्घटना में 5 महिलाओं की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।