छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ के अति संवेदनशील दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू (घर वापस आइये) अभियान के तहत सक्रिय तीन माओवादियों ने एसपी व सीआरपीएफ के अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया। आत्म समर्पण करने वालों में दंडकारण्य किसान मजदूर संगठन (डीकेएमएस) का अध्यक्ष व इनामी भी शामिल है।सरेंडर करने वालों में मलांगीर एरिया कमेटी के पोटली पंचायत डीकेएमएस अध्यक्ष मंगड़ू उर्फ मंगल सोढ़ी एक लाख रुपये का इनामी है। वह ध्रुवापारा अरनपुर का निवासी है। इसके अलावा मेटापारा का सुक्का उर्फ केदार मंडावी तथा मिलिशिया सदस्य ग्राम पोटली निवासी जोगा मड़काम शामिल है। तीनों नक्सलियों पर फोर्स को नुकसान पहुंचाने, फायरिंग करने, सड़क बाधित करने, ग्रामीणों से मारपीट जैसे कई अपराध विभिन्न थानों में दर्ज है। दो दिन पहले भी 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था।
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक दंतेवाड़ा जिले में 124 इनामी माओवादियों सहित कुल 509 नक्सली सरेंडर कर मुख्यधारा में लौट चुके हैं। सरेंडर करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा। वहीं नक्सलियों ने कहा कि वे बहकावे में आकर नक्सल संगठन से जुड़े थे। अब परिवार के बीच रहकर समाज हित में काम करेंगे।