बिलासपुर में मिले 12 नए कोरोना संक्रमित
बिलासपुर। जिले में अब कोरोना संक्रमण की गति धीमी हो गई है। हजारों, सैकड़ों के बाद अब नए संक्रमितों की संख्या एक दर्जन तक सिमट गई है। रविवार को जिले में 1,585 लोगों की जांच हुई और 12 नए मरीज मिले। दयालबंद, उसलापुर, हरदीकला, बिटकुली, विवेकानंद कालोनी, राजेंद्र नगर, तखतपुर, तिफरा, धूमा और जूना बिलासपुर में मरीजों की पहचान की गई। नए संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में अब तक 74 हजार 727 लोग बीमार हो चुके हैं। राहत है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई।
संभागीय कोविड अस्पताल के साथ ही सिम्स में भी कोरोना के एक्टीव केस नहीं है। ऐसे में 200 बिस्तरों वाला संभागीय कोविड अस्पताल के सारे बिस्तर खाली हैं। राहत की बात ये भी है कि होम आइसोलेशन में रहकर ही मरीज ठीक हो जा रहे हैं। गंभीर स्थिति नहीं बन रही है। इससे स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ ही कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली है। पहले तीसरी लहर के काफी खतरनाक होने की आशंका जताई जा रही थी। डाक्टरों का कहना है कि वैक्सीनेशन की वजह से संक्रमण घातक रूप नहीं ले पाया है। लेकिन, अभी भी सावधानी व नियमों का पालन करने की सलाह स्वास्थ्य विभाग दे रहा है।