महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार 4 फरवरी को 13 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है. इसमें प्रवीण दारडे का भी नाम है, जिन्हें सहकारिता, मार्केटिंग और टेक्सटाइल डिपार्टमेंट का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, 2002 बैच के आईएएस अफसर पंकज कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष जांच अधिकारी (2) की जिम्मेदारी सौंपी गई है.  नितिन पाटील, जो अब तक महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग के सचिव थे, अब उन्हें कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता विभाग के कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले आयोग के कमिश्नर पीके डांगे थे. 

अब प्रशांत नरनावरे होंगे राज्यपाल के सचिव
इसके अलावा, श्वेता सिंघल, जो अब तक राज्यपाल की सचिव के पद पर तैनात थीं, अब अमरावती क्षेत्रीय आयुक्त के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगी. उनकी जगह प्रशांत नरनावरे को नियुक्त किया गया है. महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी), मुंबई के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल भंडारी को सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है. 

एक हफ्ते पहले भी हुए थे तबादले
इससे एक हफ्ते पहले भी महाराष्ट्र में 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए थे. बीते सोमवार 7 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था, जिनमें वरिष्ठ अधिकारी धीरज कुमार भी शामिल रहे. उन्हें चिकित्सा शिक्षा विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें तीन महिलाएं हैं. आईएएएस शैला ए. को फाइनेंस डिपार्टमेंट का सेक्रेटरी नियुक्त किया गया था. सरकारी आदेश के मुताबिक, मंगेश अवध को महाराष्ट्र मेडिकल गुड परचेज अथॉरिटी में चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर बना गया है.