क्राइम ब्रांच की अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी
गांजा तस्करी में शामिल एक आरोपी को किया गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच भोपाल शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की तलाश पतारसी में लगाया था ।
क्राइम ब्रांच की टीम विश्वनीय मुखबिर ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि गायत्री मंदिर के बगल में पुल के पास मेन रोड थाना एमपी नगर भोपाल में एक व्यक्ति जिसके हाथ में हरे रंग का ट्राली बैग लिये है, जिसके ट्राली बैग में मादक पदार्थ गांजा है, उक्त सूचना विश्वनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर थाना क्राइम ब्रांच की टीम मुखबिर द्वारा बताये स्थान गायत्री मंदिर के बगल में पुल के पास मेन रोड थाना एमपी नगर भोपाल पहुँची जहाँ पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा, उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम महताब सिंह लोधी उर्फ पप्पू पिता खुशहाल सिंह उम्र 30 साल निवासी कच्छी मार्केट बालाजी होटल के पीछे मकान नंबर 71 पिपलानी भोपाल का होना बताया, तथा हरे रंग के ट्राली बैग स्वयं की होना बताया । संदेही के ट्राली बैग को खोलकर चेक किया बोरी के अंदर ब्राउन रंग के टेप से लिटपे 04 पैकेट मिले उक्त पैकटो के संबंध में संदेही से पूछने पर उसके द्वारा मादक पदार्थ गाँजा होना बताया । आरोपी महताब सिंह लोधी उर्फ पप्पू के पास से मिले मादक पदार्थ गांजा को प्लास्टिक की बोरी सहित तौल काँटा पर रखकर तौला गया तो वजन 6 किलो 20 ग्राम पाया गया । उक्त मादक पदार्थ की कीमत लगभग 1,20,000/- रूपये है । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपियों की जानकारी:-
क्र नाम पता आरोपी व्यवसाय पूर्व आपराधिक रिकार्ड
01 महताब सिंह लोधी उर्फ पप्पू पिता खुशहाल सिंह उम्र 30 साल निवासी कच्छी मार्केट बालाजी होटल के पीछे मकान नंबर 71 पिपलानी भोपाल मजदूरी अप.क्र 34/15 धारा 307,302,397 भादवि थाना बिलखिरिया जप्त मशरुका
सराहनीय भूमिका
सउनि अजय सिंह, सउनि मनोज कटियार, प्रआर सुमित शाह, प्र आर संजय तोमर सिंह, आर. आशीष हिडोरिया, आर.शिवप्रताप सिंह, आर नर्मदा प्रसाद, प्र आर संतोष तनवें, म. आर पूजा यादव ।