प्रयागराज । समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा श्रीरामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिए जाने के बाद लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। उनके खिलाफ अलग-अलग शहरों में मुकदमे दर्ज कराए जाने का सिलसिला जारी है। विश्व हिंदू परिषद की ओर से स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ लगातार मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद के विधि प्रकोष्ठ की ओर से अब तक राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं। विश्व हिंदू विधि प्रकोष्ठ काशी प्रांत के संयोजक अरविंद मिश्रा के मुताबिक अब तक स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद की ओर से राजधानी लखनऊ में दो मुकदमे, गोरखपुर में एक मुकदमा, सुल्तानपुर जिले में मुकदमा, प्रतापगढ़ जिले के कुंडा में एक मुकदमा, झांसी, कानपुर और प्रयागराज में मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। उनके मुताबिक यूपी के बाहर दूसरे प्रदेशों में भी श्रीरामचरितमानस के खिलाफ स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा की गई विवादित टिप्पणी को लेकर मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। उनके मुताबिक थानों में तहरीर देकर मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। कुछ जगहों पर अदालत में 156 (3) के तहत परिवाद दर्ज कराया जा रहा है।
विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक अरविंद मिश्रा के मुताबिक जिस तरह से स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रीरामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी कर उसका अपमान किया है, इसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद सरकार से मांग करती है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ दर्ज हो रहे मुकदमों की जल्द सुनवाई शुरू हो और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले।