भोपाल । भारतीय जनता पार्टी की वादाखिलाफी, बढ़ते हुए भ्रष्टाचार, अजा, अजजा, अल्पसंख्यकों, महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार, किसानों की समस्याओं, बेहताशा बेरोजगारी एवं प्रदेश में व्याप्त अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में सोमवार, 16 दिसम्बर 2024 को दोपहर 12 बजे से राजधानी भोपाल के जवाहर चौक भोपाल से विधानसभा का घेराव करने के लिए पैदल मार्च किया जायेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री पटवारी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी वरिष्ठ नेताओं और प्रदेश के लाखों कांग्रेसजनों से आग्रह किया है कि प्रदेश की जनविरोधी भाजपा सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, भय, आंतक, किसानों की समस्याओं, अंधकारमय होते युवाओं के भविष्य, महिलाओं-बच्चियों के साथ हो रही शोषण-दुष्कर्म की घटनाओं सहित भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के सभी वर्गों से की गई वादाखिलाफी जिसमें महिलाओं को 3000 रू. दिये जाने, 450 रूपये में रसोई गैस सिलेण्डर, किसानों को 3100 रूपये धान और 2700 रूपये गेहूं तथा 6000 रूपये सोयाबीन का समर्थन मूल्य दिये जाने जैसी विभिन्न वादाखिलाफी के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव आयोजित किया गया है।


वरिष्ठ नेताओं सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता होंगे शामिल
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि उक्त घेराव कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों से हजारों की संख्या में कांग्रेसजन इस घेराव कार्यक्रम में स्वेच्छा से शामिल होने के लिए भोपाल पहुंच रहे हैं। घेराव कार्यक्रम की पूर्ण तैयारी की जा चुकी हैं। सभी जिलों के संगठनात्मक जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, सहप्रभारियों, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों, विधायकगण, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधियों, मोर्चा संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों, कांग्रेस पक्ष के स्थानीय संस्थाओं के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसजन घेराव कार्यक्रम में शामिल होंगे।