लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब सभी को परिणामों का इंतजार है। राजनीतिक दल बहुमत के गुणा-भाग में लग गये हैं तो वहीं दूसरी ओर राज्य कर्मचारी आन्दोलन की तैयारी में जुटे हैं। रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर कर्मचारी संगठन आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन करने का मन बनाया है। 
उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रामराज दुबे ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी वर्ग के खाली पड़े चार लाख से ज्यादा पदों को भरने की मांग तेज की जाएगी। प्रदेश में 200 से ज्यादा विभागों में चार लाख से ज्यादा राज्य कर्मचारियों के पद खाली है। इनको भरने के लिए हाईकोर्ट भी आदेश दे चुका है। बावजूद उसके कर्मचारियों के पदों पर साल 2008 के बाद पद नहीं भरे गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए पहले सभी विभागों से डेटा एकत्र किया जा रहा है। वहां से आंकड़ा आने के बाद उसको शासन के सामने रखा जाएगा। उसके बाद भी हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो प्रदेश का कर्मचारी संवर्ग एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगा।