PM मोदी ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना के एक खंड का उद्घाटन किया
महाराष्ट्र | पुणे में दृष्टि बाधित बच्चों के एक स्कूल की सात वर्षीय छात्रा श्रेया गाढवे ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेट्रो से यात्रा के दौरान उनसे हुई अपनी बातचीत को संक्षिप्त लेकिन यादगार बताया | गरवारे मेट्रो स्टेशन से आनंदनगर स्टेशन के बीच 10 मिनट की यात्रा के दौरान मोदी ने मेट्रो के डिब्बे में मौजूद दिव्यांग बच्चों से बातचीत की, जिनमें से कुछ दृष्टि बाधित थे | इससे, पहले दिन में मोदी ने एक कियोस्क से टिकट खरीद कर पुणे मेट्रो रेल परियोजना के एक खंड का उद्घाटन किया | पूना स्कूल ऑफ ब्लाइंड गर्ल्स की छात्रा श्रेया ने कहा कि प्रधानमंत्री मृदुभाषी हैं | श्रेया ने कहा, ”मेरे लिए यह जीवन भर नहीं भूलने वाला एक क्षण था |”
श्रेया ने कहा कि वह रविवार को प्रधानमंत्री की पुणे की यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात होने की संभावना से अवगत थी लेकिन यह तय नहीं थी | श्रेया ने कहा, ”मुझे आखिरी क्षणों में एक संदेश मिला और गरवारे मेट्रो स्टेशन पहुंची | प्रधानमंत्री ने उस डिब्बे में प्रवेश किया जिसमें हम बैठे हुए थे |” श्रेया ने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत विनम्र और मृदुभाषी हैं | उसने बताया, ”प्रधानमंत्री ने मुझसे सवाल किया- मेरा नाम क्या है, मैं कहां पढ़ती हूं, मैं जीवन में क्या बनना चाहती हूं, आदि | मैंने उनसे कहा कि एक पार्श्व गायिका बनने का लक्ष्य रखने के अलावा मैं भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी बनना चाहती हूं |”