महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश
महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। स्थिति ऐसी हो गई है कि राज्य के दो विश्वविद्यालों ने परीक्षाएं स्थगित कर दी या तो रद्द कर दी। पानी के तेज बहाव में कुछ कारों के बह जाने की भी सूचना है। अधिकारियों ने कहा कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मंगलवार से तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश हुई और अगले 24 घंटों में और बारिश होने की संभावना है। महाराष्ट्र के तटीय और पश्चिम पश्चिमी घाट क्षेत्रों में बारिश के बारे में पूछे जाने पर आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि कम दबाव के क्षेत्र अरब सागर की तेज हवाओं के कारण क्षेत्र में भारी बारिश हुई है। हालांकि, उन्होंने कहा कि बुधवार से इन क्षेत्रों में बारिश कम हो जाएगी।