लखनऊ । प्रदेश में वर्षा व ओलावृष्टि से 10 जिलों में 1.02 लाख किसानों की फसल प्रभावित हुई है। 15 मार्च से लेकर अभी तक किए गए सर्वे में यह आंकड़े सामने आए हैं। इन जिलों में कुल 34,137 हेक्टेयर कृषि क्षेत्रफल प्रभावित हुआ है और किसानों को 563 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाएगा।वहीं आकाशीय बिजली गिरने, डूबने तथा मानव व वन्य जीव संघर्ष में सात लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह वर्षो व ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को तत्काल मदद पहुंचाएं।

राज्य आपदा मोचन निधि से आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को सहायता राशि प्रदान करें।लखनऊ, गाजीपुर, हरदोई व वाराणसी में आकाशीय बिजली से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई, बहराइच में डूबने से दो व्यक्तियों की और लखीमपुर खीरी में मानव-वन्य जीव संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हुई है। विगत चौबीस घंटे में नौ जिलों पीलीभीत, बरेली, सीतापुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, सोनभद्र, हमीरपुर, संभल व उन्नाव में ओलावृष्टि होने की जानकारी सरकार को मिली है। फिलहाल राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।