मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर पहुंचीं दादर पुलिस स्टेशन
एसआरए फ्लैट्स घोटाला मामले में आरोपों का सामने कर रहीं मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। पेडनेकर एसआरए फ्लैट्स घोटाले के सिलसिले में समन मिलने के बाद मुंबई के दादर पुलिस स्टेशन में मंगलवार को पेश हुईं। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पेडनेकर अपनी कानूनी टीम के साथ दादर थाने पहुंचीं थीं। यहां उनसे दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। वहीं, पूछताछ के बाद पुलिस स्टेशन से बाहर निकलीं पेडनेकर ने कहा कि मैंने पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया है। उन्हें कुछ आरोपों के बारे में बताया है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उनपर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं। शिवसेना नेता पेडनेकर ने आगे कहा कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगी।
गौरतलब है कि मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर का नाम एसआरए फ्लैट्स घोटाला मामले में एक आरोपी से पूछताछ के दौरान सामने आया था। इस मामले की जांच दादर पुलिस कर रही है। ये मामला जून में दर्ज किया गया था। वहीं, पुलिस ने बताया कि पूर्व मेयर पेडनेकर का नाम अभी तक प्राथमिकी में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में जून से अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।