आगरा । यूपी के आगरा में तापमान 47 डिग्री पार कर जाने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन छुट्टी घोषित कर दी है। समर वेकेशन मिलने के बाद छात्रों और उनके माता-पिता ने राहत की सांस ली। आदेश के मुताबिक भीषण गर्मी में स्कूलों का लगातार संचालित होना ठीक नहीं है। ऐसे में 21 मई से लेकर 30 जून तक के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित की गयी है। आगरा में 21 मई से लेकर 30 जून तक के लिए 12वीं कक्षा तक के स्कूल बंद कर दिये गए हैं। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आदेश के मुताबिक ऐसी भीषण गर्मी में ग्रीष्मावकाश के दौरान स्कूल संचालित नहीं किये जाएंगे। यदि स्कूल संचालित किये जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश में मौसम की मार देखने को मिल रही है। यहां पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसी क्रम में आगरा, मथुरा, जालौन समेत अन्य जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है। गर्मी लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। इसी बीच अब स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो गए हैं।