अनंत अंबानी के प्री वेडिंग में जामनगर एयरपोर्ट के सभी रिकार्ड टूटे, दो दिन में 160 विमान उतरे
जामनगर | देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चंट के प्री वेडिंग फंक्शन के चलते जामनगर एयरपोर्ट के सभी रिकार्ड टूट गए| दो दिन के भीतर जामनगर एयरपोर्ट पर 160 विमान उतरे| आमतौर पर जामनगर हवाई अड्डे पर प्रति दिन 3 विमानों का आगमन और 3 विमानों का प्रस्थान होता है| परंतु अनंत अंबानी और राधिका मर्चंट की प्री वेडिंग पार्टी के कारण जामनगर एयरपोर्ट का एक नया रिकार्ड बना है| अनंत अंबानी और राधिका मर्चंट का प्री वेडिंग फंक्शन पिछले काफी समय से दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ था| तीन दिन का प्री वेडिंग कार्यक्रम संपन्न हो चुका है| जिसमें देश-विदेश की मशहूर हस्तियां शामिल हुईं| मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग के लिए भारत और विदेश से आमंत्रित मेहमानों को जामनगर लाने और वापस ले जाने के लिए कई विमान लगाए गए थे। समारोह में शामिल होने के लिए देश-विदेश के विभिन्न शहरों से यहां आए वीआईपी मेहमानों को जामनगर ले जाने के लिए शटल सेवा लगाई गई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में शामिल होने के लिए मेहमानों के लिए करीब 20 विमानों का इंतजाम किया था। इसके अलावा अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी के कारण 26 फरवरी से जामनगर एयरपोर्ट पर भारी हवाई यातायात रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 26 फरवरी से 3 मार्च तक 4,500 यात्रियों को एयरपोर्ट से आते-जाते देखा गया| इसी प्रकार 26 फरवरी से आज तक 350 घरेलू और 86 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें संचालित की गई हैं। 164 अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान आए हैं| भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने हवाई अड्डे को 26 फरवरी से 6 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी है। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार जामनगर हवाईअड्डे से आमतौर पर 3 निर्धारित उड़ानों का आगमन और 3 उड़ानें प्रस्थान होता है। हालांकि अनंत अंबानी और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के कारण 1 मार्च से 3 मार्च के बीच 160 उड़ानें उड़ान भरी और उतरीं, जिनमें 30 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल थीं। गौरतलब है कि अरबपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे के विशेष समारोह में बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, रिहाना, इवांका ट्रंप और कई पूर्व प्रधानमंत्रियों जैसी हस्तियां आई थीं। इसके अलावा देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चंट की प्री वेडिंग पार्टी में शिरकत की थी|