पंजाब में AAP ने किया बड़ा फेरबदल, 14 विधानसभा क्षेत्रों में इन नेताओं को सौंपी अहम जिम्मेदारी
आगामी इलेक्शन से पहले आम आदमी पार्टी ने विधानसभा क्षेत्र स्तर पर बड़े फेरबदल किए हैं. चार दिन पहले आम आदमी पार्टी ने ब्लॉक प्रभारी और मंडल प्रभारी के सभी पद तत्काल प्रभाव से भंग कर दिए थे.
जिसके बाद अब AAP ने पंजाब विधानसभा के 14 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी नियुक्त किए हैं.
इसी सिलसिले में सुजानपुर से अमित सिंह मंटो, पठानकोट से विभूति शर्मा, गुरदासपुर से रमन बहल, दीनानगर से शमशेर सिंह, कादी से जगरूप सिंह सेखवां, फतेहगढ़ चूड़ीड़ी से बलबीर सिंह पन्नू, डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा, राजासांसी से बलदेव सिंह , भुलत्थ से हरसिमरन सिंह घुम्मन, सुल्तानपुर लोधी से सज्जन सिंह चीमा, जालंधर नॉर्थ से दिनेश ढल्ल, चबेबल से हरमिंदर सिंह संधू, बंगा से कुलजीत सिंह सरहल और अबोहर से अरुण नारंग को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आप के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक, सीएम भगवंत मान और प्रदेश कार्यसमिति अध्यक्ष बुद्ध राम ने लिस्ट जारी की। इससे पहले जब आप ने ब्लॉक प्रभारी और मंडल प्रभारी के सभी पद भंग कर दिए थे तो दावा किया था कि जल्द ही नए पदाधिकारियों को दायित्व दे दिया जाएगी।