छिंदवाड़ा में नवनिर्मित पेट्रोल पंप निर्माण में काम करते समय चार श्रमिकों को लगा करंट, एक की मौत
तामिया । थाना क्षेत्र के पांडुपिपारिया से जूनापानी के पास नवनिर्मित पेट्रोल पंप के निर्माण कार्य में करंट लगने से एक नाबालिग श्रमिक की मौत हो गई, तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहीं पुलिस भी अस्पताल पहुंची। जूनापानी मार्ग के पास क्रेशर संचालक राजू साहू के पेट्रोल पंप का निर्माण कार्य चल रहा है। कार्य के दौरान करंट लगने से अरविंद पिता दलपत भारती (17) भौडियापानी निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। पाण्डुपिपारिया के आगे जूनापानी मार्ग के पास नव निर्मित पेट्रोल पंप में बिजली मोटर वाली मिक्सर मशीन में करंट आने से युवक की मौत हो गई वही करंट लगने से मोहन पिता दर्शनलाल (28), आशीष पिता मन्नूलाल भारती (22), निवासी केराढाना घायल हुए।तामिया थाने के सहायक उपनिरीक्षक प्रीतम सिंह जगेत ने बताया मामले की जांच की जा रही है। तामिया तहसील के ग्राम पाण्डुपिपारिया मुख्यमार्ग में पास बन रहे नव निर्मित पेट्रोल पंप पर काम करते समय अचानक बिजली मोटर वाली मिक्चर मशीन में अचानक करंट आ जाने से चार मजदूरों को करंट लग गया, जिन्हें तत्काल ही 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तामिया लाया गया।
इसमें पायलट सत्यम पवार, डा. दुर्गेश साहू, पायलट रणधीर सिंह वेस, डा. लक्ष्मण पवार,जहां डाक्टर ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया वही 3 मजदूर घायल बताए जा रहे है। मृतक अरविंद पिता दलपति भारती निवासी भोडियापानी बताया है। सभी घायल राकेश पिता पिटलू भारती, आशीष पिता मंगलू भारती, मोहन पिता दर्शनलाल भारती, जिनका प्राथमिक इलाज तामिया हास्पिटल में करने के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। तामिया मुख्यालय से लगभग 7 किमी पर नव निर्मित पेट्रोल पंप पर पंप संचालक की लापरवाही से यह घटना का शिकार हुए युवको को मिलने संचालक नहीं आया वही मृतक के स्वजन अस्पताल में रोते बिलखते रहे।